उत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर
एनसीसी छात्राओं ने मतदान के प्रति किया जागरूक
गाजीपुर । महिला पीजी कालेज की एनसीसी इकाई 28 यूपी बटालियन के सीनियर विंग द्वारा सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सविता भारद्वाज, निर्वाचन स्वीप कोआर्डिनेटर डा. अमित यादव एवं एनएसएस प्रभारी डा. संगीता मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मतदाता जागरूकता रैली एनसीसी आफिसर लेफ्टिनेंट शशिकला जायसवाल के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में 75 एनसीसी कैडेट शामिल रहे। कैडेट्स ने रैली में आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे, लोकतंत्र का भाग्य विधाता होगा वह जागरूक मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया।