जिलाधिकारी ने मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान मोबाइल न लाने का दिया निर्देश
मऊ । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जनपद मऊ में 07 मार्च को मतदान होना है। चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसी क्रम में सोमवार को लिटिल फ्लावर स्कूल सिकटिया में मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दो पालियो में कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मतगणना कार्य में लगे माइक्रो ऑब्जर्वर्स, सुपरवाइजर्स एवं मतगणना सहायकों की कुल संख्या एवं अनुपस्थित कार्मिको की संख्या के बारे में जानकारी ली गई। प्रशिक्षण स्थल पर ही बने वैक्सीनेशन सेंटर का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। वहां पर तैनात कार्मिकों द्वारा कुल उपलब्ध वैक्सीनेशन डोज एवं अबतक कितने लोगों ने कौन-कौन सी वैक्सीनेशन की डोज ली है, उसके बारे में जिलाधिकारी द्वारा जानकारी ली गई। प्रशिक्षण हॉल में उपस्थित प्रशिक्षण लेने वाले कार्मिकों से जिलाधिकारी ने मतगणना कार्य से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी साझा की। उन्होंने मतगणना में लगे कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य ध्यानपूर्वक एवं सजगता से करें, जिससे कोई गड़बड़ी की शिकायत न आने पाए। अगर गड़बड़ी की शिकायत पाई जाती है, तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने मतगणना कर्मियों को मतगणना के दौरान मोबाइल न लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित मतगणना कर्मियों को, जिन्होंने अब तक कोविड-19 टीकाकरण की दोनों डोज या बूस्टर नहीं लगवाए हैं, प्रशिक्षण के उपरांत टीकाकरण की डोज लेने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी मतगणना कार्मिकों का एक और प्रशिक्षण 9 मार्च 2022 को 12 अपराह्न मतगणना स्थल पर ही कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी उमेश चंद्र तिवारी, उप कृषि निदेशक एसपी श्रीवास्तव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी ददन कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।