उत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेशबड़ी खबर

प्रधानमंत्री का फंडा है राम नाम जपना-पराया माल अपना- भूपेश बघेल

मऊ । मऊ सदर की प्रतिष्ठा परक विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार माधवेंद्र बहादुर सिंह ’सोनू’ के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्वर्ती सपा, बसपा एवं वर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर निसाना साधा। उन्होंने हलधरपुर के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज में उपस्थित लोगों के बीच अपने उद्बोधन में कांग्रेस पार्टी एवं कल्पनाथ राय द्वारा किए गए विकास कार्यों की याद दिलाई एवं कहा कि मऊ में जिला मुख्यालय, अस्पताल, शिक्षण संस्थान, विद्युत वितरण उपकेंद्रों आदि का निर्माण कांग्रेस और कल्पनाथ राय ने कराया। किंतु कांग्रेस पार्टी के सत्ता से हटते ही उसके बाद सत्ता में आए बसपा, सपा और भाजपा की सरकारे प्रतिष्ठानों व संस्थानों की मरम्मत तक नहीं करा पाईं। यही अंतर है कांग्रेस और अन्य पार्टियों की सरकारों में। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उनका उनका तो फंडा है, राम नाम जपना-पराया माल अपना। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेजा है, आपका वोट उन्हें मठ में भेज देगा। छुट्टा पशुओं के मुद्दे पर उन्होंने जनता से सवालिया लहजे में पूछा कि आपकी फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले यह छुट्टा पशु किसकी देन है? जनता की तरफ से जवाब आया योगी-मोदी । उन्होंनें आगे कहा कि मऊ में विकास का जो दौर थम गया था। उसे पुनः शुरू करने के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार माधवेंद्र बहादुर सिंह के पक्ष में वोट करें। किसानों के संबंध में उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान-गेहूं की खरीदारी न होने से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। अपने छत्तीसगढ़ में दो हजार पाँच सौ प्रति कुंतल की दर से गेहूं-धान की खरीदारी होने की बात कही। साथ ही राज्य के लोगों को 35 किलो प्रति परिवार खाद्यान्न मुफ्त में देने की भी चर्चा किया। जबकि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार 5 किलो खाद्यान्न मार्च तक फ्री देने की बात कर रही है।  उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के बाद पेट्रोल के दाम एक बार फिर यह सरकार बढ़ाएगी। पांच राज्यों के चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि उत्तरांचल, गोवा और पंजाब में चुनाव हार चुकी भाजपा अब मणिपुर व उत्तर प्रदेश में हार के मुहाने पर खड़ी है। इसी लिए प्रियंका गाँधीं और मेरी सभाएं रोकने के लिए तमाम हथकंडे अपना रही है। प्रदेश सरकार नौकरी मांग रहे नौजवानों पर डंडे बरसा रही है। किसानों को दाम नहीं, तो महिलाओं को सम्मान नहीं मिल रहा है। ऐसे में इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप मतदान करें। अमिला से सड़क मार्ग से हलधरपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर लगभग बारह बज कर दस मिनट पर पहुंचे श्री बघेल नें विद्यालय में स्थित स्व.शिवशंकर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।इसके बाद मंच पर पहुँचनें पर माधवेंद्र बहादुर सिंह, सुरेश बहादुर सिंह, डा.सुधा राय, अवनीश कुमार सिंह, सतीश, जिलाध्यक्ष इंतखाब आलम सहित तमाम कांग्रेसी जनों ने जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button