हुमा कुरैशी ने कैमरे के सामने दिए हॉट पोज
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह अपने फैशन सेंस को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. इस बीच हुमा कुरैशी ने फैंस को अपने नए फोटोशूट की झलक दिखाई है जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है. उन्होंने कैमरे के सामने अपनी अदाओं के फैंस के दिलों में खलबली मचा दी है. कैमरे के सामने दिए ऐसे हॉट पोज हुमा ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं जिसमें वह बेहद ग्लैमरस और हॉट लग रही हैं. तस्वीरों में हुमा पिंक कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. उन्होंने अलग-अलग पोज में फोटोशूट करवाया है जिसमें उनका कातिलाना अंदाज देखते ही बन रहा है. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और मैचिंग कलर के हील्स पहने हैं जो उनके लुक को कम्प्लीट कर रहा है. हुमा के ग्लैमरस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्या ब्यूटी है. दूसरे ने लिखा, उफ्फ मार डाला. किसी ने कमेंट किया, रेड च्ीन. इस तरह कमेंट सेक्शन में फैंस हुमा की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. कोई उन्हें स्वर्ग की अप्सरा बता रहा तो कोई खूबसूरती की मिसाल. वर्क फ्रंट की बात करें हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी वेब सीरीज मिथ्या को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया है जिसमें हुमा हिंदी साहित्य की प्रोफेसर के रोल में नजर आईं. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज है जो जी5 में स्ट्रीम होगी. इस सीरीज के साथ भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी भी डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले हुमा कुरैशी फिल्म बेल बॉटम में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के साथ काम किया था.