Main Slideउत्तर प्रदेशदेशधर्म/अध्यात्मप्रदेशबड़ी खबर

आर्य समाज ऋषि बोधोत्सव का हुआ शुभारम्भ

मऊ । आर्य समाज का ऋषि बोधोत्सव एवं वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। शिवरात्रि से प्रारंभ होकर 4 मार्च तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः यज्ञ से हुआ। यज्ञ के यजमान डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवभास्कर तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी पुष्पा तिवारी उपस्थित रहीं। यज्ञब्रह्मा आर्यसमाज के पुरोहित आचार्य मनीष आर्य रहे। यज्ञ में कोलकाता से पधारे पं. कैलाश कर्मठ ने यज्ञ प्रार्थना एवं भजन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्यान्ह 1 बजे से विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ। जो आर्य समाज मंदिर से संस्कृत पाठशाला, घास बाजार, सिंधी कॉलोनी होते हुए रेलवे फाटक तक गई तथा पुनः अनुशासित ढंग से आर्य समाज प्रांगण तक वापस आई। शोभा यात्रा की छवि दर्शनीय थी। जिसमें ढोल-नगाड़े, रथ, वाहन एवं विशाल जनसमूह उपस्थित रहा। शोभायात्रा में डीएवी इंटर कालेज, डीएवी बालिका इंटर कॉलेज, दयानंद बाल विद्या मंदिर, डीएवी रामपुर चकिया के बच्चों के साथ-साथ आर्य समाज के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण तथा अन्य नगरवासी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ओ३म् का ध्वज लिए बालिकाएं तथा बैनर के साथ बालक वर्ग भारत माता की जय, वंदे मातरम्  का जयघोष कर रहे थे। राष्ट्रधर्म सर्वोपरि की भावना से ओत-प्रोत यह शोभायात्रा अत्यंत उत्साहित कर रहा था। बालिकाओं ने दयानंद हम तेरे एहसान, भूले हैं ना भूलेंगे तथा वेदों का डंका आलम में, बजवा दिया ऋषि दयानंद ने जैसे ऋषिगीत का गायन किया। आर्य समाज के यशस्वी मंत्री प्रशांत रत्नम् सिंह ने बताया कि आर्य समाज का वार्षिकोत्सव 1 मार्च से 4 मार्च तक अनवरत चलेगा। जिसमें वैदिक प्रवक्ता श्री ज्ञान प्रकाश वैदिक जी का उद्बोधन होगा तथा कोलकाता से पधारे राष्ट्रीय भजनोपदेशक परिषद् दिल्ली के महामंत्री श्री कैलाश कर्मठ जी के सुमधुर भजन होंगे। प्रातः 7ः30 से 9 तक प्रतिदिन यज्ञ तथा सायं काल 7 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। जिसमें पं. हरिशंकर मिश्र, दिनेश नंदन राय, उपप्रधान बृजेश सिंह, प्रहलाद वर्मा, परमात्मा पांडे, रमेश चंद आर्य, राजेंद्र प्रताप आर्य, अजय आर्य, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, गणेश बरनवाल, सुमित राय, सर्वेश राय,  अशोक राय, शिव मुनि वानप्रस्थी, राजेश श्रीवास्तव के साथ आर्य समाज के समस्त पदाधिकारी सदस्यगण तथा विद्यालय के विद्यार्थी, अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button