दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालओ से भरी पिकप पलटी, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
मऊ । शिवरात्रि की पूजा के लिए निकले 2 दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के खरगजेपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी टाटा मैजिक पिकअप अनियंत्रित होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पलट गई जिसमें ड्राइवर समेत सवार 30 महिला पुरुषों में 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। घायल एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार रानीपुर थाना क्षेत्र के खीरिया बस्ती चाला गांव से महाशिवरात्रि के अवसर पर मारकंडे धाम दर्शन के लिए एक पिकअप वाहन मे 30 महिला पुरूष सवार होकर गए थे। मंगलवार की सुबह मारकंडे धाम मे दर्शन करने के बाद दर्शनार्थी पिकअप में सवार होकर घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पिपरीडीह के पास खरगजेपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण पिकअप अनियंत्रित हो गई। पिकअप अनियंत्रित होने के कारण पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए पलट गई। जिसमें रानीपुर थाना क्षेत्र के चाल्हा गांव निवासी शकुंतला पत्नी सज्जन चैहान 35 वर्ष, इंद्रावती पत्नी रामाकांत चैहान 45 वर्ष, अनीता पत्नी रामजतन 35 वर्ष, सजनी पत्नी श्यामलाल 40 वर्ष, प्रमिला पत्नी राजेंद्र 45 वर्ष, राजेंद्र पुत्र रामधारी 50 वर्ष, बुचिया देवी पत्नी पारसनाथ 60 वर्ष, दुलारी देवी पत्नी रामचंद्र 70 वर्ष, सुशीला पत्नी रामरतन 40 वर्ष, बाबूलाल चैहान पुत्र रामरतन 16 वर्ष, पुष्पा पत्नी त्रिभुवन चैहान 30 वर्ष, चंदेई पत्नी शिवबचन चैहान 35 वर्ष, शीला पत्नी लालबचन 70 वर्ष, शीला पत्नी रामाशीष 35 वर्ष, सब्जा चैहान पत्नी रामविलास चैहान 40 वर्ष, शनिचरी देवी पत्नी श्याम 70 वर्ष, सूर्य अंबर पुत्र रामजन्म 27 वर्ष, आनंद चैहान रामरतन 10 वर्ष, लक्ष्मीना पत्नी धर्मेंद्र 30 वर्ष, चंदन पुत्र श्रीराम आशीष 35 वर्ष, शकुंतला 45 वर्ष निवासी गढ़उली थाना दोहरीघाट ,लालसा पत्नी गुड्डू 40 वर्ष निवासी बचाना थाना सरायलखंसी, शांति देवी पत्नी दुलारी 65 वर्ष, झुर्री चैहान पुत्र स्वर्गीय द्वारिका चैहान 70 वर्ष निवासी ठाकुरमनपुर, पार्वती पत्नी स्वर्गीय शिवपूजन 65 वर्ष निवासी दाउदपुर थाना मोहम्मदाबाद समेत दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें चार लोग झूरी चैहान, शनिचरी देवी, शकुंतला व चंदन की हालत गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर किया गया।