महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिरो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मऊ । तहसील क्षेत्र महाशिवरात्रि के पर्व पर मंगलवार के विभिन्न शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं का भारी भीड़ देखने को मिला। महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर महाशिवरात्रि त्योहार पर श्रद्धालुओं की पूजा अर्चना के लिये सुबह से ही मन्दिरों पर भीड़ जुटी रही मंगलवार को महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के महुई में स्थित त्रिलोकेश्वरनाथ, बस्ती वर्षी निधियाव में मां अष्टभुजा मंदिर, काठतराव, मर्यादपुर, लखनौर आदि जगहों पर व्रती महिलाओं व पुरुषों श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पूजा अर्चना दर्शन किये श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन पाने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहकर इंतजार करते नजर आए। वही नर-नारी द्वारा भगवान भोले नाथ का बहुत ही धूमधाम से पूजा अर्चना किया गया। बाबा भोलेनाथ को नर नारी द्वारा बेलपत्र भांग धतूर बैर इख जल अभिषेक किया। इस मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पुरी तहर चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आई। वही मधुबन थाना के प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय व रामपुर प्रभारी निरीक्षक समर बहादुर सरोज क्षेत्र के सभी शिवमंदिर पर अपने हमराही के साथ भ्रमण करते नजर आए।