नवाजुद्दीन और विशाल भारद्वाज ने रोमांटिक फिल्म के लिए मिलाया हाथ
मुंबई । अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़े पर्दे पर बेहद पसंद किया जाता है। उन्होंने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। मौजूदा दौर में कई बड़े प्रोजेक्ट उनके खाते में हैं। अब एक और फिल्म का नाम उनके साथ जुड़ गया है। खबर सामने आ रही है कि उन्होंने महान निर्देशक विशाल भारद्वाज के साथ हाथ मिलाया है। वह विशाल की रोमांटिक फिल्म में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए नवाजुद्दीन और विशाल साथ आए हैं। एक सूत्र ने बताया, विशाल ने हाल ही में नवाजुद्दीन को कहानी सुनाई और उन्हें यह पसंद आई। फिल्म का शीर्षक अभी तय नहीं किया गया है। विशाल इस प्रोजेक्ट को बना रहे हैं और वह फिल्म के लिए एक बहुत ही अनूठा शीर्षक लेकर आएंगे। फीमेल लीड कलाकार को कास्ट किया जाना बाकी है। सूत्र ने बताया कि विशाल के दिमाग में कुछ फीमेल कलाकारों का नाम है। कोरोना वायरस की महामारी में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो फिल्म की शूटिंग साल के अंत तक शुरू हो सकती है। खबरों की मानें तो कुछ साल पहले नवाजुद्दीन और विशाल ने एक प्रोजेक्ट पर काम करने का मन बनाया था। हालांकि, उस प्रोजेक्ट पर बात आगे नहीं बन पाई थी। विशाल ने ओमकारा, इश्किया, कमीने और माचिस जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन किया है। वह आगामी फिल्म खूफिया का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें अली फजल और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। वह अपने बेटे आकाश भारद्वाज के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कुत्ते का भी निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में अर्जुन कपूर, तनु, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा और राधिका मदान जैसे कलाकार नजर आएंगे। अभिनेता नवाजुद्दीन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन की फिल्म नूरानी चेहरा का ऐलान हुआ है। वह नो लैंड्स मैन, अद्भुत और टीकू वेड्स शेरू जैसी फिल्मों में दिखेंगे। इसके अलावा वह कुशन नंदी की फिल्म जोगिरा सा रा रा में दिखाई देंगे। इरुल की हिन्दी रीमेक में भी वह नजर आ सकते हैं। हीरोपंती 2 से भी नवाजुद्दीन का नाम जुड़ा हुआ है। इसमें टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। नवाजुद्दीन को हाल में सिनेमा में अपने अहम योगदान के लिए दुबई में एक्सीलेंस इन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरियस मेन में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए एमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए नामित किया गया था।