Main Slideखबर 50ट्रेंडिगदेशप्रदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

कभी ईद कभी दिवाली के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए मिला 150 करोड़ का ऑफर

मुंबई । सलमान खान की हालिया रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई हैं। इस सुपरस्टार से दर्शकों और समीक्षकों को काफी उम्मीदें हैं। काफी समय से वह फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उम्मीद है कि इस फिल्म के जरिए वह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए सलमान और साजिद नाडियाडवाला को 150 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, कभी ईद कभी दिवाली के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए मेकर्स को 150 करोड़ रुपये का ऑफर मिला है। मेकर्स की कई स्ट्रीमिंग कंपनियों से बातचीत चल रही है। जल्द ही फिल्म की टीम इस डील को साइन कर सकती है। थिएट्रिकल रिलीज के करीब आठ सप्ताह बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। हालांकि, इस डील को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। एक सूत्र ने बताया, महामारी से पहले सलमान ने फिल्म भारत के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स 130 करोड़ रुपये में बेचे थे, जो उस समय तक सबसे बड़ी डील थी। सलमान की अमेजन और जी के साथ डील होने के कारण दबंग 3 के राइट्स भी इसी रेंज में बिके थे। कोरोना महामारी में खेल बदल गया है क्योंकि डिजिटल विंडो केवल चार सप्ताह का रह गया। यही वजह है कि सूर्यवंशी के स्ट्रीमिंग राइट्स 140 करोड़ रुपये में बिके। सूत्र ने बताया कि सलमान ने कभी ईद कभी दिवाली की डील के लिए कमर कस ली है। अगर मेकर्स इस डील पर अपनी मुहर लगा देते हैं, तो यह अबतक की सबसे बड़ी नन-थिएट्रिकल डील होगी। कॉमिक एंटरटेनर होने के नाते फिल्म को डिजिटल जगत से शानदार ऑफर मिले हैं। सूत्र का कहना है कि अक्षय कुमार के अलावा सलमान ही ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने तीन दशक लंबे करियर में फिल्मों को लगातार अच्छी टेलीविजन रेटिंग्स दिलाई है। कभी ईद कभी दिवाली का निर्देशन फरहाद सामजी करेंगे। फिल्म में साउथ स्टार वेंकटेश और पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। फिल्म में 56 वर्षीय सलमान पहली बार 31 वर्षीया अभिनेत्री पूजा के साथ रोमांस करते दिखेंगे। फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी। इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी। सलमान और साजिद की आखिरी फिल्म किक ईद को रिलीज हुई थी। जीत, जुड़वा, हर दिल जो प्यार करेगा, मुझसे शादी करोगी, जान-ए-मन और किक जैसी फिल्मों में सलमान और साजिद ने साथ काम किया है। कभी ईद कभी दिवाली दोनों की सातवीं फिल्म है।

Related Articles

Back to top button