Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदिल्ली एनसीआरदेशधर्म/अध्यात्मप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

व्यक्ति को सत्संग करने से जीवन में मिलता है लाभ-

जालौन/उरई । मानव जीवन में जितनी आवश्यकता भोजन व वस्त्र की है, उतनी ही आवश्यकता सत्संग की भी है। सत्संग से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। इसलिए जहां भी सत्संग होता मिले उसमें अवश्य ही बैठें। यह बात कथा व्यास देवांस जी महाराज ने बडी माता मंदिर पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान उपस्थित श्रोताओं के समक्ष कही। नगर के बडी माता मंदिर परिसर पर आयोजित श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे दिन कथा व्यास देवांस जी महाराज ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भागवत कथा समाज का दर्पण है। भागवत कथा सुनकर मन व आत्मा तृप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से लोग अपने जीवन को सार्थक बना सकते हैं। सत्संग के माध्यम से ही मानव जीवन का कल्याण संभव है। मानव जीवन में जितनी आवश्यकता भोजन व वस्त्रों की है उतनी ही आवश्यकता सत्संग की भी है। समाज को सही दिशा व ज्ञान भागवत कथा के द्वारा ही होता है। कलयुग में साक्षात परमात्मा का दर्शन एवं साक्षात्कार श्रीमद भागवत कथा महापुराण है। पारीक्षित भरत सक्सेना श्रीमती प्रेमलता, रामजी महाराज, मोनू महाराज, सौरभ जी, राम जी, अनिल कुमार, कल्लू, दिव्याशु महाराज, दीपक मंहत, शंकर मंहत आदि भक्तों ने श्रीमद भागवत कथा का रसपान किया।

Related Articles

Back to top button