मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने की अपील
जौनपुर । मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का महत्व बताने के लिए शहर के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग से कुत्तुपुर तिराहा तक लगभग 06 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को 07 मार्च को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने लाइन बाजार तिराहा के पास से श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर औपचारिक शुरुआत की। मानव श्रृंखला जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग से लाइन बाजार, हुसैनाबाद, टी0डी0 कालेज रोड, रोडवेज तिराहा, जेसीज चौराहा, ओलंदगंज, शाहीपुल, चहारसू, कोतवाली चौराहा, नवाब युसुफ रोड, ऊर्दू बाजार, सुख्खीपुर, शकरमंडी होते हुए कुत्तुपुर तिराहा तक बनाई गई। मानव श्रृंखला में तारा कान्वेंट इ.का., आर एन टैगोर इ. का, अशोक इ.का., मोहम्मद हसन इ.का., मोहम्मद हसन डिग्री कालेज, साजिदा गर्ल्स इ.का., रजा डी एम शीया इ.का. व डिग्री का., राजा श्री कृष्ण इ.का. व डिग्री कालेज, नगर पालिका इ. का., राज कान्वेंट इ का., बीआरपी इ.का., नेहरू बालोद्यान, टी डी महिला महाविद्यालय, टी.डी. सहित विभिन्न स्कूल कालेज के लोग मतदान करने हेतु प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहगंज, सिकरारा, करंजाकला, मछलीशहर, नगर, सिरकोनी, बक्शा आदि उपस्थित रहे।