लव हॉस्टल में बॉबी की एक्टिंग के मुरीद हुए सलमान, जमकर की तारीफ…
मुंबई । अभिनेता बॉबी देओल की फिल्म लव हॉस्टल 25 फरवरी को रिलीज की जा चुकी है। इस मूवी को लोगों द्वारा खूब पसंद भी किया जाने लगा है। मूवी में बॉबी के अलावा विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा की भी लीड रोल में नजऱ आए। मूवी में बॉबी के काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। अभिनेता सलमान खान भी खुद को बॉबी की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
सलमान ने बॉबी की लव हॉस्टल से फोटोज साझा की है। इसके साथ अभिनेता ने लिखा- मैं लव हॉस्टल में बॉबी की एक्टिंग की तारीफ सुन रहा हूं। बॉबी को शुभकामनाएं और मैं आशा करता हूं कि ऐसे ही वो अच्छा करते रहेंगे। फैंस इस पोस्ट को भर भर कर लाइक कर रहे हैं। बॉबी के वर्क फ्रंट के बारें में बात की जाए तो अभिनेता बहुत जल्द फिल्म बच्चन पांडे में दिखाई देने वाले है। इस मूवी में बॉबी के साथ अक्षय कुमार और कृति सेनन दिखाई देने वाला है। वहीं सलमान के बारें में बात की जाए तो सलमान बहुत जल्द मूवी टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस मूवी में एक्टर के साथ कैटरीना कैफ दिखाई देने वाली है। इसके अलावा एक्टर किक 2 और कभी ईद कभी दिवाली में दिखाई देंगे।