लोधेश्वर महादेव का मेला सकुशल सम्पन्न
बाराबंकी । लोधेश्वर महादेवा सकुशल बीतने पर अफसरों ने राहत की सांस ली ।इस बार श्रद्धालुओ की सेवा में तमाम लोग जुटे रहे और उन्हें भोजन,पानी,दवा उपलब्ध कराई। महादेवा में इस बार कई सालों बाद बड़ी भीड़ उमड़ी। भक्तों की सेवा में भी तमाम लोग जुटे।लगातार पांचवी बार शिवरात्रि के पावन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ला की टीम ने भंडारा चलाया और आए शिवभक्तों को पूड़ी सब्जी तहरी खिलवाई। विशेष रुप से सतीश त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी, संतोष मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी ,श्रीमती शांतना शुक्ला खंड शिक्षा अधिकारी सपरिवार और टीम के सदस्य नितेश त्रिपाठी, रामप्रताप ,लोकेश शुक्ला, दीपक वर्मा द्वारा विशेष रुप से सहयोग प्रदान किया गया। उधर महादेवा के समाज सेवी डाक्टर महेश तिवारी ने लाइन मे लगे श्रद्धालुओ को मिठाई खिलाकर पानी पिलाया। महादेवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमित कुमार तिवारी व उनके पदाधिकारियो के सौजन्य से भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सचिन तिवारी शिवम वर्मा संदीप मिश्रा संजय मिश्रा दीपक पाण्डेय हरीश यादव आदि ने सहयोग किया। इसी तरह ब्लॉक में विनोद मिश्रा, मिल के पास मनोज मिश्रा,सचिन मिश्र,केसरीपुर मोड़ पर रवि कांत पांडेय, नगर पंचायत रामनगर ,चौराहे पर निरंकार सिंह ने भी भंडारा चलाया।