डीसीएम चालक से सात लाख से अधिक की नकदी लूटी
महोबा । जिले में एक और वारदात सामने आई जिसमें बदमाषों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। बनारस से माल बेंचकर वापस जा रहे डीसीएम चालक के साथ बोलेरो सवार तीन-चार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट की और उसके पास पड़ी सात लाख से अधिक की नकदी लूटकर भाग निकले। डीसीएम चालक ने पुलिस को इसकी सूचना दीँ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना को लेकर लोगों में भय और दहषत व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ठठेवरा थाना नौगांव जिला छतरपुर मप्र निवासी कृपाराम कुशवाहा पुत्र भगवानदास कुशवाहा 2 मार्च को बनारस से चार पहिया वाहन डीसीएम में माल बेंचकर वापस नौगांव लौट रहा था। रास्ते में सूचना चैकी चैराहा के पहले ग्राम बसौरा के पास 3-4 अज्ञात बोलेरो कार सवार युवकों ने उसे रोका और कृपाराम से मारपीट करते हुए उसके पास पड़ी 7,93,800 रुपए लूट लिए। इसके बाद अज्ञात बोलेरो कार सवार भाग निकले और डीसीएम चालक कृपाराम कुशवाहा ने इसकी जानकारी श्रीनगर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने 3-4 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना को लेकर लोगों में भय और दहषत व्याप्त है।