Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

एकेटीयू में आज आरम्भ द बिगनिंग ऑफ़ ए न्यू जर्नी विषय पर आयोजित होगा सेमिनार

लखनऊ । डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो. पी.के. मिश्रा की अध्यक्षता में आज आरम्भ द बिगनिंग ऑफ़ ए न्यू जर्नी विषय पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में तमाम गणमान्य नागरिक शामिल हो रहे हैं,जिनमें अमृत अभिजात प्रमुख सचिव, प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन,आलोक कुमार सचिव प्राविधिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन,डॉ. एस.पी. मिश्रा, संस्थापक कुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार,डॉ. मोहित गंभीर नवाचार निदेशक, शिक्षा मंत्रालय,प्रो. प्रकाश सिंह, अध्यक्ष, डॉक्टरेट कार्यक्रम आईआईएम लखनऊ,नवीन झा, चेवेनिंग गुरुकुल फेलो आॅक्सफोर्ड व पूर्व सीईओ देशपांडे फाउंडेशन,अभिषेक तिवारी वरिष्ठ सलाहकार,अजय सुमन शुक्ला, निदेशक ईके सोच फाउंडेशन, प्रफुल मिश्रा, संस्थापक ओआई मीडिया,गौरव केडिया,चेयरमैन इंडिया बायोगैस एसोसिएशन,वैभव सक्सेना,सह-संस्थापक मिस्टर जापान व्यास, संस्थापक, रूट वेंचर्स भाग ले रहे हैं। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कुलपति प्रो. पी.के. मिश्रा ने बताया कि  आयोजन का उद्देश्य विवि के इनोवेशन, स्टार्टअप के कार्यों में तेजी लाने के लिए विवि में स्थापित इनोवेशन हब और राजकीय संस्थानों में स्थापित इन्क्यूबेशन सेंटर के बीच हब और स्पोक मॉडल को विकसित करने पर चर्चा करना रहेगा। कार्यक्रम में संबद्ध संस्थानों के सभी निदेशकों, इनक्यूबेशन कोआॅर्डिनेटर्स, स्टार्ट-अप्स और इनक्यूबेट्स को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया हैं। अंत में कहा कि कार्यक्रम सुबह 10 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button