केसरी फेम अनुराग सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म में टाइगर श्रॉफ की एंट्री
मुंबई । टाइगर श्रॉफ आजकल एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रहे हैं। वह एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। जल्द ही पर्दे पर एक बार फिर टाइगर का जबरदस्त एक्शन अवतार और डांस देखने को मिलेगा। अब टाइगर के खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है। खबर है कि वह अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म केसरी से मशहूर हुए निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टाइगर से अनुराग ने अपनी अगली फिल्म के लिए संपर्क किया है। इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह एक बड़ी एक्शन एंटरटेनर थ्रिलर फिल्म होगी। इसे अमेजन प्राइम वीडियो बना रहा है। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी या थिएटर में। टाइगर और अनुराग पिछले तीन महीने से इस प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत कर रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि टाइगर ने फिल्म का हिस्सा बनने के लिए रजामंदी भी दे दी है। वह इससे जुड़कर बेहद खुश हैं। यह अमेजन प्राइम का अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस फिल्म में विलेन की भूमिका के लिए निर्माताओं ने एक बड़े हॉलीवुड एक्टर से संपर्क किया है। फिल्म वैश्विक स्तर पर बनाई जा रही है, जिसे दुनियाभर के कई देशों में शूट किया जाएगा।
अमेजन प्राइम ने भारत में फिल्म राम सेतु से प्रोडक्शन जगत में कदम रखा है। फिल्म थिएटर में आने के दो हफ्ते बाद अमेजन प्राइम पर आएगी। अब टाइगर अभिनीत फिल्म के जरिए प्राइम दूसरी बार किसी हिंदी फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ रहा है। सूत्र ने कहा है कि इस फिल्म में टाइगर अनदेखे अवतार में नजर आएंगे। फिल्म में विलेन बने हॉलीवुड एक्टर के साथ उनका मुकाबला होगा। ऐसे में अपने किरदार की तैयारी के लिए टाइगर जल्द ही ट्रेनिंग लेंगे। इससे पहले वह गणपत की शूटिंग पूरी करेंगे। टाइगर इस साल जुलाई में अनुराग की फिल्म की शूूटिंग शुरू करने वाले हैं। अनुराग ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही वह इस सिलसिले में विदेश के लिए रवाना होंगे। टाइगर फिल्म हीरोपंती के सीच्ल हीरोपंती 2 में दिखाई देंगे। वह फिल्म गणपत को लेकर भी सुर्खियों में हैं। टाइगर बागी 4 का भी हिस्सा हैं। वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में काम कर रहे हैं और अब अक्षय की हिट फिल्म केसरी के निर्देशक अनुराग सिंह की अगली फिल्म भी उनके हाथ लग गई है। अनुराग को जट एंड जूलियट सीरीज, यार अनमुल्ले और पंजाब 1984 जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।