बुलंद हौसलों के साथ भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम रवाना
लखनऊ । भारतीय महिला जूनियर हैंडबाल टीम शनिवार को अलमाटी (कजाखिस्तान) में होने वाली एशियन जूनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए नई दिल्ली से रवाना हो गयी। इस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का जाना इसलिए संभव हो सका क्योंकि हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कानूनी लड़ाई लड़ कर टीम का जाना सुनिश्चित कराया। इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय ने भारतीय टीम के जाने के लिए धनराशि जारी की। अलमाटी में 7 से 14 मार्च तक होने वाली 16वीं एशियन जूनियर महिला हैंडबाल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम को शनिवार को नई दिल्ली के करनाल सिंह स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने टीम में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए उन्हें स्पोर्टस किट प्रदान की।
इस दौरान हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया (एचएफआई) के महासचिव डा.तेजराज सिंह, एचएफआई के उपाध्यक्ष प्रेम सिंह लोचब ( निदेशक, स्पोर्टस, रेलवे बोर्ड) और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारिणी सदस्य डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने भी टीम को शुभकामनाएं दी। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने खिलाड़ियों को विपरीत हालातों में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की सीख दी।