उत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

सीडीओ ने किया खंड विकास कार्यालय का  निरीक्षण

लखनऊ ।  मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया । साथ ही सरोजनीनगर की ग्राम पंचायत नी वा  एवम  बेंती गांव में चल रहे स्वयं सहायता  समूहों द्वारा निर्मित उद्यमिता केंद्र पर समूहों की गति विधियों का भी निरीक्षण किया । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे ने नी वा गांव में संचालित तुलसी माता स्वयं सहायता समूह के कतिपय समूहों द्वारा रूई द्वारा निर्मित बत्ती बनाने की प्रक्रिया की जानकारी ली । समूह की दीदीओ द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों में मशाला बनाना , हवन सामग्री तैयार करने , धूप बत्ती सहित अन्य उत्पादों के व्यवसाय करने की इच्छा जाहिर की। इन कार्यों को करने के लिए समूहों से वार्ता कर दीदीओ की जिज्ञासाओ का निस्तारण भी सीडीओ अश्वनी कुमार पांडे ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियो एवम कर्मचारियों को समूह की महिलाओं को स्वालंबी एवम आत्म निर्भर बनाने के लिए आवश्यक कार्य वाई एवम सहयोग के लिए दिशा निर्देश भी दिया । समूहों को उद्यमिता से संबंधित प्रशिक्षण साइनस फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है । इस मौके पर उपायुक्त स्वतः सुख राज बंधु, खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव ,सहायक विकास अधिकारी आई एस बी ,दीपक चौधरी , बी एम एम ज्ञानेंद्र सिंह ,ग्राम पंचायतों के प्रधान , ग्राम पंचायत सचिव  एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button