रणविजय की शानदार कप्तानी में मैकेनिकल मावरिक्स ने जीत दर्ज की
लखनऊ । पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा आयोजित ’’अन्तर विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2022’’ के छठे दिन का पहला मैच आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम मंे सिग्नल टावर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स के मध्य व दूसरा मैच इलेक्ट्रि पावर व मैकेनिकल मावरिक्स के मध्य खेला गया। ट्रैक्शन टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। सिग्नल टावर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.4 ओवरों में मात्र 91 रन बनाकर आलआउट हो गयी। जिसमें अंकुर ने सर्वाधिक 21 रन व पंकज ने 15 रनों का योगदान दिया। ट्रैक्शन टाइगर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजूलाल मीना ने 04 विकेट, अरविन्द ने 03 व आलोक सिंह ने 02 व राजीव कुमार ने 01 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रैक्शन टाइगर्स की टीम ने मात्र 14.3 ओवरों में 06 विकेट खोकर 92 रन बनाकर मैच जीत लिया। ट्रैक्शन टाइगर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जितेन्द्र ने सर्वाधिक 34 रन व राजूलाल मीना ने 14 रनांे का योगदान दिया। सिग्नल टावर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकुर व मुकेश ने दो-दो विकेट व आकाश व अभिमन्यु चौरसिया ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। टूर्नामेन्ट के दूसरे मैच में इलेक्ट्रि पावर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाये। जिसमें संजीत कुमार ने सर्वाधिक 43 रन, लखन मीना ने 24 रन, सूरज सिंह ने 22 रन व निरंजन मीना ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया। मैकेनिकल मावरिक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरविन्द कुमार ने 03 विकेट व रोहित, पवन कुमार व दीपचन्द ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैकेनिकल मावरिक्स की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में 16.4 ओवरों में 02 विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैकेनिकल मावरिक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बलराम ने 49 रन व मनीष राय ने 27 रन नाबाद व मो0 अज़कर ने 23 रन व मनीष यादव ने नाबाद 12 रनांे का योगदान दिया। इलेक्ट्रि पावर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नासीर हुसैन ने एक विकेट प्राप्त किया।