Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50जीवनशैलीदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबरस्वास्थ्य

प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,10,235 सैम्पल की जांच की गयी , कोरोना संक्रमण के 105 नये मामले आये हैं

लखनऊ । अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,10,235 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 105 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,53,66,059 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 326 लोग तथा अब तक कुल 20,44,038 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1,840 एक्टिव मामले है। श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 07 मार्च, 2022 को एक दिन में 3,67,191 वैक्सीन की डोज दी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,23,19,639 तथा दूसरी डोज 11,93,44,048 दी गयी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,27,92,792 तथा दूसरी डोज 56,74,036 दी गयी है। कल तक 23,11,172 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 29,24,41,687 वैक्सीन की डोज दी गयी है।

Related Articles

Back to top button