उत्तर प्रदेशजीवनशैलीदेशप्रदेशबड़ी खबर

विद्यार्थियों को दी साइबर क्राइम रोकने की जानकारी

ललितपुर । छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन नेहरू महाविद्यालय में किया गया। कार्यशाला में प्रभारी साइबर सेल राजेश कुमार दुबे ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से जुड़ी जानकारी साझा करते हुये ऐसे अपराधों से बचाव के लिए भी उपाय बताये। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देशन में प्रभारी साइबर सेल राजेश कुमार दुबे ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु दी गई जानकारी साइबर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला  पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के निर्देशन में प्रभारी साइबर क्राइम सेल राजेश कुमार दुबे द्वारा नेहरू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कानून की जानकारी एवं अपराध से बचाव हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। प्रभारी साइबर क्राइम ने मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध जैसे ई.एम.आई. में छूट, प्रधानमंत्री केयर फण्ड, ई-केवाईसी अपडेट, सामानों की ऑनलाइन डिलीवरी, फर्जी हेल्पलाइन नंबर, वाहन पास, व्हाट्सएप, आधार कार्ड आदि के नाम पर एवं फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से ठगी के विषय में जानकारी दी गई तथा इनकी रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। साथ ही इस दिशा में पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों जैसे- प्रत्येक थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना, साइबर वित्तीय धोखाधड़ी की सूचना तत्काल हेल्प लाइन नं0 1930/112 पर दें, साइबर अपराध, एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट पर दर्ज करें आादि के विषय में भी बताया गया। अन्त में छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा का निवारण भी किया गया। उक्त साइबर कार्यशाला में कम्प्यूटर ऑपरेटर नरेंद्र सिंह, आरक्षी अजीत सिंह, अखिलेश कुमार एवं मनमोहन सिंह उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button