सपा ने बीजेपी से लखनऊ मध्य व पश्चिम सीटें छीनी
लखनऊ । घड़ी की सुईयां हर दिन की तरह गुरुवार को जैसे ही आठ पर पहुंची तो राजधानी के आशियाना क्षेत्र स्थित रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल पर आवागमन का सिलसिला भी बढ़ता चला गया। सत्ताधारी दल से लेकर विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी और समर्थक भी अपनी-अपनी टीम के साथ वहां पर डट गये और ईवीएम में कैद अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर तर्क-वितर्क करने लगे। बहरहाल मतगणना स्थल से रुझान तो एक से डेढ़ घंटे बाद आने शुरू हो गये थे, लेकिन वहां पर मौजूद हर एक दल के राजनेता या फिर कहें प्रत्याशी अपने-अपने ढंग से राजनीतिक कयास लगाने में लगे रहे। दोपहर बाद जब लखनऊ जनपद के पहला रिजल्ट आया तो पता चला कि लखनऊ कैंट से बीजेपी प्रत्याशी ब्रजेश पाठक ने बंपर वोटों से जीत दर्ज की। जबकि लखनऊ उत्तर सीट को लेकर पूरे दिन समर्थकों से लेकर लखनऊ वासियों के बीच सस्पेंस का माहौल बना रहा। स्थिति यह रही कि सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर कई बार यह मैसेज जोर-शोर से चला कि सपा प्रत्याशी पूजा शुक्ला ने इस सीट से जीत हासिल कर ली है। यही नहीं कुछ ही देर बाद यह सोशल मैसेज भी चलना शुरू हो गया कि पूजा शुक्ला अब तक की सबसे युवा विधायक निर्वाचित हुर्इं हैं। सोशल मीडिया पर ही उन्हें बधाईयों देने का तांता भी लग गया तो दूसरी तरफ इस सीट से दोबारा चुनावी मैदान में उतरे बीजेपी प्रत्याशी डॉ. नीरज बोरा के खेमे में एकबारगी कुछ समय के लिये सियापा छा गया। लेकिन देर शाम जब रिजल्ट सही आया तो पता चला कि नीरज बोरा ने लखनऊ उत्तर सीट पर दोबारा जीत सुनिश्चित कर ली है। इसी तरह कई राउंड में बीकेटी से सपा प्रत्याशी गोमती यादव भी आगे रहे, मगर आखिरकार जीत बीजेपी उम्मीदवार योगेश शुक्ला के खाते में गई। लखनऊ पूर्व सीट पर एक प्रकार से देखा जाये तो चुनावी लड़ाई एक तरफा ही रही, सीटिंंग विधायक रहे और योगी सरकार के काबीना मंत्री आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने इस सीट पर फिर से बड़ी राजनीतिक जीत दर्ज की। लखनऊ के सभी नौ सीटों पर जो सबसे बड़ा उलटफेर देखने में आया वो लखनऊ मध्य और लखनऊ पश्चिम की सीट रही। पिछले विधानसभा चुनाव में लखनऊ मध्य से ब्रजेश पाठक ने बीजेपी से जीतकर अपना खाता खोला था, जबकि लखनऊ पश्चिम सीट भी कई बार की तरहर बीजेपी दिग्गज सुरेश श्रीवास्तव के पाले में रही। लेकिन अबकी बार राजनीतिक समीकरण बदल गये और शहर की ये दोनों अहम सीटें भाजपा से छिटककर सपा के खाते में चली गर्इं। लखनऊ पश्चिम सीट पर सपा प्रत्याशी अरमान खान ने बीजेपी उम्मीदवार अंजनी श्रीवास्तव को शिकस्त देकर उनके सारे राजनीतिक अरमानों पर पानी फेर दिया। वहीं लखनऊ मध्य सीट से पहले भी सपा के सिंबल पर विधायक रहे रविदास मेहरोत्रा ने 2017 की हार का बदला लेते हुए अबकी बार बीजेपी प्रत्याशी रजनीश गुप्ता उर्फ बॉबी को पटखनी देने का काम किया। बाकी पिछली बार की जीत दोहराते हुए इस दफा भी मलिहाबाद व सरोजनीनगर सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों क्रमश: जयदेवी कौशल व राजेश्वर सिंह ने इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का काम किया।