Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

महासंग्राम: भाजपा की जीत पर उत्साह, देर रात तक मनाया गया जश्न

महोबा । सियासी महासंग्राम में महोबा व चरखारी विधानसभा सीटों पर भाजपा की प्रचंड जीत हुई और हर ओर भगवा लहराया। भाजपा की जीत से सभी उत्साहित नजर आए और देर रात तक जष्न मनाया गया। भाजपा की जीत के बाद रात में दीवाली जैसा माहौल नजर आया और जमकर आतिषबाजी हुई। महिलाओं, युवाओं के साथ ही अन्य लोगों में उत्साह नजर आया और समर्थकों ने विजयी प्रत्याषियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी। महोबा सदर सीट से राकेश गोस्वामी के तीसरी बार विधायक और चरखारी सीट से ब्रजभूषण राजपूत के दोबारा विधायक बनने पर सभी ने उनको फूलमालाओं से लाद दिया और जमकर बधाई दी। भाजपा की जीत पर महिलाओं में उत्साह नजर आया और देर रात तक जश्न मनाया गया। भाजपा ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी और यह बढ़त विजयश्री की ओर बढ़ती गई। आखिर में दोनों विधानसभाओं के सियासी किले में भाजपा का कब्जा बरकरार रहा। बता दें कि मतगणना के हर राउंड में भाजपा ने बढ़त बनाई और अंत में उसे विजयश्री हासिल हुई। इसी तरह सपा दूसरे, बसपा तीसरे और कांग्रेस चैथे स्थान पर रही। शुरूआत से अंत तक यही क्रम चलता रहा। बता दें कि विधानसभा चुनाव के आए परिणामों के बाद जिले की दोनों सीटों महोबा व चरखारी में भगवा लहराया और विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। रुझानों को देखने के बाद पहले से ही भाजपाईयों ने अबीर गुलाल खरीद लिया था और जैसे ही परिणामों की घोषणा हुई तो विधायकों के आवास के पास समर्थकों ने ढोल नगाड़ों की धुनों के बीज जमकर होली खेली और मिठाई बांटी गई। विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपाईयों में उत्साह देखा गया और रुझानों के बाद विधायक सदर राकेश गोस्वामी के आवास पर दोपहर में ही डीजे और बैंड बाजे वालों को बुला लिया गया था और सारा दिन भाजपा के गाने बजते रहे और इसमें कार्यकर्ता और समर्थक जमकर थिरके। साथ ही मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए। कुल मिलाकर भाजपा की जीत से पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया।

Related Articles

Back to top button