डकैती की योजना बना रहे 05 आरोपियों को किया गिरफ्तार
महोबा । पुलिस के हाथ एक और सफलता लगी। इस बार डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में बीती रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी तेजबहादुर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे गिरफ्तारी तलाश वांछित अपराधी एंव रोकथाम के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर अनिल कुमार द्वारा गठित की गयी टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवस्वरुप सिंह ने हमराही टीम के थाना क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि कबूतरा डेरा पहाडिया ग्राम बिलखी के पास डकैती की योजना बनाते राधे यादव पुत्र रामकिशुन निवासी लक्ष्मनपुरा थाना ईशानगर छतरपुर मप्र, दीपक यादव पुत्र मनीराम निवासी वनछोरा थाना नौगांव छतरपुर, संतोष कुशवाहा पुत्र बलराम निवासी बराकीरतपुरा थाना नौगांव छतरपुर, अजय अहिरवार पुत्र हरदयाल निवासी लहेरापुरवा थाना नौगांव जिला छतरपुर मप्र व बब्लू अहिरवार पुत्र लछिया निवासी लहेरापुरवा थाना नौगांव जनपद छतरपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिसमें इनके द्वारा योजना बनाकर डकैती किये जाने की बात कही गयी। आरोपियों के खिलाफ धारा 399/402 का मुकदमा दर्ज किया गया। तलाशी लेने पर राधे यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। दीपक यादव के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर, जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवस्वरुप सिंह, उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ राम, कां. जितेन्द्र कुमार बिंद, कां. सत्यदेव, कां. आशीषपाल, का. उपेन्द्र आदि शामिल रहे।