अवैध तमंचा व कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
महोबा । जिले में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा जनपद में अपराध की रोंकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी चरखारी तेजबहादुर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र धारक आरोपियों ं की चेकिंग, गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पुलिस टीम को उस समय एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई जब, थानाध्यक्ष खरेला दिनेश तिवारी द्वारा उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उदित राजपूत पुत्र स्व. जयचन्द राजपूत को पांच पाटन मंदिर के समीप ग्राम चन्दौली से गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के विरुद्ध आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया व गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। बता दंे कि जिले में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।