सैकड़े का आकड़ा यमन संघर्ष में मौत ने पार किया
यमन में चल रहे संघर्ष में अब तक 100 से ज्यादा सैनिक और उग्रवादियों की मौत हो गई है. बता दें की यह संघर्ष विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह के लिए हो रहा है. जिसमे इतनी हिंसा हो रही है. सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले सप्ताह होदिदा सिटी को हासिल करने के लिए अभियान की घोषणा की थी. वह यहां विद्रोहियों के कब्जे वाले बंदरगाह पर अपना कब्जा करना चाहते हैं.
यहाँ के चिकित्सा और सैन्य स्रोत ने 3 जून को यह जानकारी साँझा की. यमन के सुरक्षा बल होदिदा के लाल सागर बंदरगाह को बंद करने के लिए यह संघर्ष कर रहे हैं. इस देश में 2.2 करोड़ लोगों को खाद्य पदार्थ की बहुत ज्यादा जरुरत है.
यहाँ के चिकित्सक ने बताया कि उन्हें 20 सैनिक समेत 52 लोगों के शव शुक्रवार से शनिवार के बीच में मिले हैं, जिससे 30 मई से अब तक संघर्ष में मरनेवालों की संख्या कम से कम 110 हो गई है. अधिकारीयों ने बताया की गठबंधन की तरफ से पैदल सेना को हवाई हमले की मदद मिलती है. इससे पहले अधिकारियों के जानकारी दी थी की सरकार समर्थक बलों और शिया विद्रोहियों के बीच भीषण लड़ाई में कम से कम 28 लोग मारे गए.