एनसीएल में महिला बैडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आगाज़
सोनभद्र । भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मनाए जा रहे आइकॉनिक सप्ताह में वार्षिक महिला बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। यह प्रतियोगिता महिलाओं के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य, खुशहाली व सर्वांगीण विकास को समर्पित कंपनी के अनेक प्रयासों में से एक है। शनिवार को एनसीएल मुख्यालय स्थित सीईटीआई में कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा बिंदु सिंह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। इस दौरान कृति महिला मण्डल की उपाध्यक्षा सुचंद्रा सिन्हा, लक्ष्मी दुबे एवं संजू सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहीं। इसके साथ ही सभी परियोजनाओं से कृति महिला मण्डल की वरिष्ठ पदाधिकारी व बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी भी उपस्थित रहीं। उदघाटन समारोह के दौरान श्रीमती सिंह ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व खुशहाली के लिए खेल एक बेहतर विकल्प है और महिलाओं को व्यस्त दिनचर्या में से अपने मन पसंद खेल के लिए कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए। श्रीमती सिंह ने एनसीएल को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी और सभी महिला खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उद्घाटन के दौरान अध्यक्षा बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा सुचंद्रा सिन्हा ने सद्भावना मैच खेल कर सभी महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से महिलाओं को दैनिक जीवन के कार्यों से हटकर अपने स्वास्थ्य व खुशी के लिए कुछ करने व अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। गौरतलब है कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान आयोजित मैचों में एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं व इकाइयों से कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के दौरान नॉकआउट एवं लीग आधार पर मैच खेले जाएँगे और रविवार को इसका समापन होगा।