Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50प्रदेश

त्योहारों में शान्ति व्यवस्था को ले व्यापारियों के साथ एसीपी जया शांडिल्य ने की बैठक

लखनऊ । राजधानी में त्योहारों के सीजन में शान्ति व्यवस्था को लेकर रविवार को निराला स्थित द ग्लोब होटल में लखनऊ महानगर एसीपी जया शांडिल्य व हसनगंज कोतवाली प्रभारी अशोक सोनकर की अध्यक्षता में आगामी 18 मार्च को होली और शब-ए-बारात पर्व पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एसीपी जया शांडिल्य ने त्योहारों को अमन, शांति, सद्भाव के साथ सम्पन्न कराने की अपील की। साथ ही क्षेत्र से सभी सम्मानित नागरिकों को आश्वत किया कि पुलिस प्रशासन सदैव आपके साथ है। बैठक में डालीगंज स्थित हसनगंज कोतवाली प्रभारी अशोक सोनकर ने कहा कि होली त्योहार और शब-ए- बारात के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर डालीगंज हसनगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि व्यापारी समाज पुलिस प्रशासन के साथ सदैव खड़ा है और उनका पूरा सहयोग करेगा। बैठक में भाजपा नगर उपाध्यक्ष धनश्याम अग्रवाल, डालीगंज हसनगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष मनीष गुप्ता, महामंत्री अनुराग साहू, खदरा के पार्षद मोहम्मद सगीर, गुल मोहम्मद, सोनू जायसवाल, मनोज सिंह पुजारी बाबा, आलोक अग्रवाल, अतुल गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, पारस जैन, हिमांशु अग्रवाल, प्रशांत वर्मा, अमरनाथ अग्रवाल व समस्त व्यापारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button