रेल यूनियन ने पुरानी पेंशन स्कीम की मांग रखी
लखनऊ । चारबाग स्थित डीजल लाबी लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे के सामने ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के आवाह्न पर एनई रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ मंडल द्वारा मंडल मंत्री एके शर्मा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कर्मचारियों ने एनपीएस का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और ओपीएस पुरानी पेंशन स्कीम की मांग रखी। इसके अलावा कर्मचारियों की विभिन्न मांगे जिनमें विभाग में पड़े खाली पदों को भरना, न्यूनतम वेतन 18,000 से बढ़ाकर 26,000 की मांग एलडीसीई,जीडीसीई कार्य के घंटे, निजीकरण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर सभा को अजय कुमार वर्मा मंडल मंत्री,संदीप कुमार,दिवाकर सिंह व अन्य ने सम्बोधित किया। सभा में कहा गया कि लोको पायलट व गार्डों में रेल मंत्रालय द्वारा लोको पायलट और गार्ड के लाइन बाक्स को बंद करने की सूचना से कर्मचारियों में बहुत आक्रोश व्याप्त हैं। प्रदर्शन में मंडल और शाखाओं के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। जिनमें प्रवीण कुमार,संजीव श्रीवास्तव,अतीकुर्रहमान,उबेद अहमद,धीरेन्द्र,विकल्प शुक्ला,मुर्शीद अख्तर शामिल हुए।