23 मार्च, 2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
लखनऊ । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज, लखनऊ में 23 मार्च, 2022 को प्रातः 09:30 बजे जय भारत मारूति लि0, अहमदाबाद द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम न हो और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। फिटर, मैकेनिक, मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल इंजन, इलेक्ट्रिीशीयन, इलेक्ट्रिीशीयन पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइन्डर, ट्रनर, आटोमोबाइल, मैकेनिक आरएसी व्यवसाय हेतु प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय एवं निजी आटीआई से उत्तीर्ण कैंम्पस प्लेसमेंट में प्रतिभाग करने हेतु पात्र हैं। कैम्पस प्लेसमेंट हेतु राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ में आने वाले अभ्यार्थियों को मास्क लगाकर आना होगा तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा।