विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान दिनांक 20-03-2022 तक पकड़े गये 22,678 अभियोग व जब्त की गयी 12,14,255 ली0 अवैध मदिरा
लखनऊ । श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरूद्ध प्रदेश स्त र पर दिनांक 05.01.2022 से 31.03.2022 तक विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक के माध्यम से आबकारी, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित कर अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों के विरूद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। साथ ही विभाग द्वारा तस्कररी की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर निरन्त र चेकिंग कार्य किया जा रहा है। अपर मुख्यभ सचिव,आबकारी द्वारा बताया गया कि अभियान के दौरान दिनांक 20-03-2022 तक प्रदेश में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के चिन्हित संदिग्धि अड्डों के साथ-साथ अन्यअ श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विभाग द्वारा अब तक 1,58,197 छापे मारे गये। इस कार्यवाही के अन्त र्गत 22,678 मुकदमे दर्ज करते हुए 12,14,255 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 19,12,730 कि0ग्रा0 रॉ मैटिरियल तथा शराब बनाने में प्रयुक्ता अन्यस उपकरणों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 5,428 अभियुक्तों् को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ अन्यु सुसंगत धाराओं में मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा अवैध मदिरा के परिवहन में प्रयुक्तो होने वाले 131 वाहन जब्त किये गये। इसी क्रम में श्री सेंथिल पांडियन सी. आबकारी आयुक्त , उत्तर प्रदेश द्वारा अवगत कराया गया है कि विशेष प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान गत दिवस प्रदेश में 262 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 8,243 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 15,160 कि.ग्रा. रॉ मैटिरियल एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आई०पी०सी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 08 वाहन जब्तॉ किये गये। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान गत दिवस जनपद मुरादाबाद में आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध देशी/मिश्रित शराब के निर्माण/बिक्री एवं तस्करी के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्रवाई करते हुये दिनांक 20.03.2022 की रात्रि में थाना कटघर अन्तरर्गत वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साईकिल सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी मदिरा रफ्तार ब्राण्ड बरामद किया गया। बरामद शराब के बारे में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वह उक्त शराब को खूब सिंह निवासी पीतलबस्ती थाना कटघर मुरादाबाद व इंदरलाल निवासी रतनपुर कलां थाना पाकवाड़ा मुरादाबाद देने जा रहे थे। । गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों द्वारा अवैध शराब के निर्माण के बारे में बताये गये तथ्यों के आधार पर उनकी निशांदेही पर अनिल उर्फ घनश्याम निवासी दससराय थाना कटघर जनपद मुरादाबाद के मकान में की गयी छापेमारी के दौरान अभियुक्त 03 अन्यब अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 97 पव्वे अवैध देशी मदिरा रफ्तार ब्राण्ड व 30 ली0 स्प्रिट, 46 खाली पौव्वे कैपिटल ब्राण्ड, 84 नकली क्यू0आर0कोड, 216 ढक्कन बरामद किये गये। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कटघर पर नियमानुसार 05 गिरफ्तार एवं 05 फरार कुल 10 अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0स0- 145/2022 धारा 60/72 आबकारी अधि0 व 120,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत किया गया। जनपद झांसी में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध संदिग्ध स्थानों पर व्यापक पैमाने पर छापेमारी कर कुल 2250 ली0 कच्चीक शराब व 02 मोटर साइकिल बरामद किया गया तथा अवैध शराब की भट्ठियों तथा 4000 कि0ग्रा0 रॉ मैटिरियल को जे0सी0बी0 मशीन द्वारा मौके पर नष्टभ किया गया। इस कार्यवाही में थाना रख्सा में आबकारी अधिनियम एवं अन्य0 सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 07 मुकदमें दर्ज कराये गये।
आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि प्रदेश में संचालित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर एवं माडल शाप की दुकानों के साथ-साथ थोक अनुज्ञापनों की लगातार चेकिंग कराई जा रही है। इसके अतिरिक्त अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों को समूल नष्टम करने के लिये प्रवर्तन कार्यवाही के साथ-साथ अन्य प्रदेशों से लगे बार्डरों वाले जनपदों पर शराब की तस्करी की रोकथाम के लिये वाहनों की चेकिंग भी कराई जा रही है।