Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र
इमरान हाशमी के नए गाने इश्क नहीं करते का नया पोस्टर जारी
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के 24 मार्च को जन्मदिन के मौके पर एक नया म्यूजिक वीडियो इश्क नहीं करते रिलीज होने वाला हैं। दर्शकों के लिए इस गाने का पोस्टर जारी किया गया है। डीआरजे रिकॉर्डस के तहत इस गाने को राज जायसवाल ने निर्मित किया है। ये गाना जानी ने लिखा है और बी प्राक ने गाया है। इस गाने को जानी और बी प्राक ने कंपोज भी किया है। इमरान ने कहा, मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं इसे अपने जन्मदिन के उपहार के रूप में अपने प्रशंसकों के लिए लॉच करने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हूं। संगीत वीडियो को संयुक्त अरब अमीरात में बी2गेंदर प्रोस ने शूट किया है। इसमें अभिनेत्री साहेर बंबा भी हैं जो अभिनेता के साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी। गाने का टीजर 21 मार्च को रिलीज हुआ।