यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 76671 परीक्षार्थी 152 केन्द्रों पर देंगे परीक्षा
मथुरा । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित होन वाली परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो गईं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए इस बार जनपद में 150 परीक्षकेन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर कुल 76671 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हाईस्कूल के 42969 परीक्षार्थी शामिल हैं। हाइस्कूल में इस बार 27207 बालक और 15762 बालिकाएं परीक्षा में बैठ रहे हैं। इसी प्रकार इंटर मीडिएट के कुलए 33702 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं जिनमें बालकों की संख्या 21170 तथा बालिकाओं की संख्या 12532 है। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल नेे हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की वर्ष 2022 की परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत 16 सेक्टर मजिस्टेªट तथा 152 स्टेटिक मजिस्टेªट नियुक्त किये हैं। यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने की पूरी तैयारी की गई है। इलेक्ट्रिक डिवाइज से नकल करने की सोचें भी नहीं। इस पर पूरी तरह से नकले कसने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। परीक्षा केन्द्रों से दूरस्थ ध्वनि विस्तारित यंत्रों व लाउडस्पीकरों आदि का प्रयोग सर्वोच्च न्यायालय शासनादेशानुसार किया जाएगा। यदि किसी प्रस्तावित सभा के सम्बन्ध में लाउडस्पीकरों के उपयोग या किसी अन्य सुविधा के लिये अनुमति या अनुज्ञप्ति प्राप्त करनी हो तो शहरी क्षेत्र की नगर मजिस्ट्रेट मथुरा से एवं क्षेत्र की सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के पास समय से एक सप्ताह पहले आवेदन करना होगा ओर तत्सम्बन्धी ऐसी अनुमति प्राप्त करनी होगी। कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों का सेवन कर सार्वजनिक स्थलों पर उपद्रय नहीं करेगा और न ही किसी को ऐसा करने हेतु प्रेरित करेगा। कोई भी व्यक्ति, अभ्यर्थी परीक्षा परिसर में गोबाइल फोन, ब्लूटूथ व अन्य संचार सम्बंधी उपकरण एवं आईटी गजेट्स नहीं ले जाएगा। परीक्षा की समाप्ति तक कोई भी अभ्यर्थी प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं ले जाएगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के आस पास परीक्षा के समय जीरोक्स डुप्लीकेटिंग मशीन का संचालन नहीं करेगा और न ही किसी को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा। परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में परीक्षा केन्द्र से जुड़े हुए कर्मियों तथा परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों व समूह विद्यमान नहीं रहेगा। कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह अपने किसी राजनैतिक प्रतिद्वन्दी के वैयक्तिक जीवन तथा चरित्र पर कोई ऐसा आक्षेप अथवा टिप्पणी नहीं करेगा और इस आशय के पोस्टर, झण्डा, वैनर, होर्डिंग आदि भी नहीं लायेगा अथवा लगाने के लिए किसी को प्रेरित भी नहीं करेगा, जिससे कि उपरोक्त किसी आदेशध्निर्देशों का उल्लंघन होता हो।