2021 की तुलना में इस बार कम हुई परीक्षार्थियों की संख्या
मथुरा । यूपी बोर्ड यानी माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित होन वाली परीक्षाओं में बैठने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में पिछले साल की तुलना मंे इस साल कमी आई है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थियों की संख्या में 2176 की कमी आई है। इसमें इंटरमीडिएट में बैठ रहे परीक्षार्थियों की संख्या 3390 घटी है। जबकि पिछले साल की तुलना में हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या में 1214 की वृद्धि हुई है। वर्ष 2021 में कुल 78847 परीक्षार्थी संख्या थी जो इस बार घट कर 76671 रह गई है। इंटरमीडिएट में वर्ष 2021 में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 37092 थी जबकि 2022 में यह संख्या 33702 रह गई है। यानी पिछले साल की तुलना में इंटरमीडिएट में 3390 परीक्षार्थी कम हुए हैं। वर्ष 2021 में मथुरा जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 78847 परीक्षार्थी थे। जिनमें हाईस्कूल के 41755 परीक्षार्थी रिकार्ड में थे। इनमें से बालकों की संख्या 26486 तथा बालिकाओं की संख्या 15279 थी। इसी प्रकार इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थियों की संख्या 37092 थी जिनमें से 24285 बालक और 12807 बालिका परीक्षार्थी थे। वर्ष 2020 में हाईस्कूल के 42969 परीक्षार्थी शामिल हैं। हाइस्कूल में इस बार 27207 बालक और 15762 बालिकाएं परीक्षा में बैठ रहे हैं। इसी प्रकार इंटर मीडिएट के कुलए 33702 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठ रहे हैं जिनमें बालकों की संख्या 21170 तथा बालिकाओं की संख्या 12532 है।