Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

पुलिस गिरफ्त में शस्त्र सप्लायर।

चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश पर मऊ सीओ सुबोध गौतम की देखरेख में मऊ थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह की टीम ने कोपा गांव में लुकछिपकर अवैध शस्त्र फैक्टरी चला रहे युवक को दबोचा है। अवैध शस्त्र फैक्टरी में बने-अधबने तमंचे बरामद हुए हैं। बुधवार को कोपा गांव में चल रही अवैध शस्त्र फैक्टरी का खुलासा हुआ। बताया गया कि अन्र्तजनपदीय अवैध शस्त्र निर्माता व सप्लायर संदीप विश्वकर्मा पुत्र चुन्नाराम विश्वकर्मा के कब्जे से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये। आरोपी संदीप विश्वकर्मा ने पूंछताछ में बताया कि वह तमंचों को बनाकर बरगढ, मऊ थाना क्षेत्रों में सप्लाई करता था। आरोपी के खिलाफ मऊ थाना में उचित धारा में मामला दर्जकर जेल भेजा है। आरोपी पर हत्या समेत आम्र्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। उसके कब्जे से बने-अधबने तमंचे व उपकरण बरामद हुए हैं। टीम में थानाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह, दरोगा विजय बहादुर सिंह, दरोगा बालकिशुन, दीवान इवाद उल्ला, सिपाही ज्ञान सिंह व विवेक कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button