Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

रेल प्रशासन व यूनियन ने की बैठक

लखनऊ । उत्तर रेलवे के मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की 232वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबंधक ,उत्तर रेलवे, लखनऊ सुरेश कुमार सपरा द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की वार्ता तंत्र का आयोजन नियमित तौर पर किये जाने का प्रावधान है जिसका उद्देश्य प्रशासन व रेल यूनियन के आपसी सामंजस्य व सहभागिता द्वारा प्रशासनिक व कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई हो। बैठक  को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल की उपलब्धियों और वर्तमान में कार्यान्वित की जानेवाली  कार्यप्रणाली से यूनियन के पदाधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के हितों के लिये रेल प्रशासन द्वारा उठाये गए कदमों से भी अवगत कराया। बैठक में आॅल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन व नॉर्दर्न रेलवे मेंन्स यूनियन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कर्मचारी हितों के मुद्दों को रखा। उन्होंने  लखनऊ मंडल के कर्मचारी हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधकों सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल मंत्री आरके पांडेय सहित यूनियन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button