प्रकाश झा की आश्रम 3 में फिर दिखेंगे छिछोरे फेम तुषार पांडे
मुंबई । तुषार पांडे बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता हैं। उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे से पहचान मिली। उन्होंने फिल्म में सुंदर श्रीवास्तव का किरदार निभाया था, जिसका निक नेक मम्मी था। अब तुषार के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। वह बहुत जल्द वेब सीरीज आश्रम 3 में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा कर रहे हैं। बता दें कि तुषार पहले भी आश्रम फ्रेंचाइजी में दिख चुके हैं। तुषार ने आश्रम 3 के साथ जुडऩे की जानकारी दी है। इस सीरीज को लेकर उन्होंने कहा, प्रकाश जैसे समृद्ध फिल्ममेकर के साथ काम करने का अनुभव अद्भुत रहा है। वह सेट पर जिस तरह का कम्फर्ट देते हैं, वह अच्छा है। वह एक ऐसे निर्देशक हैं जो अभिनय भी करते हैं, इसलिए वह अभिनेता के मानस को समझते हैं। कहानी कहने का उनका एक निश्चित दृष्टिकोण होता है। तुषार ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी अपनी बात रखी है। उनका मानना है कि महामारी में ओटीटी ने कई कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि लोगों ने भी महामारी में ओटीटी के प्रति अपना रुझान दिखाया है। जब वे घरों में होते थे, तो कुछ देखना चाहते थे। सामान्य धारणा अब बदल गई है और लोगों ने इसमें विश्वसनीयता दिखाना शुरू कर दिया है। आश्रम में तुषार ने पम्मी के भाई सत्ती का किरदार निभाया था। बॉबी देओल ने आश्रम में काशीपुरवाले बाबा निराला का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसमें चंदन रॉय सानयाल, अदिति पोहंकर, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोइंका, सचिन श्रॉफ, त्रिभा चतुर्वेदी और अध्ययन सुमन जैसे कलाकार दिखे हैं। 2020 में एक ही साल में इस सीरीज के दोनों सीजन रिलीज हुए थे। पहले और दूसरे सीजन की कहानी एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी। इस सीरीज को लेकर कई बार विवाद हुआ है। सीरीज पर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए जोधपुर में बॉबी और प्रकाश झा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था। नवंबर, 2020 में श्री राजपूत करणी सेना ने भी इस पर आपत्ति जताते हुए प्रकाश और एमएक्स प्लेयर को नोटिस भेजा था। लोगों का कहना था कि मेकर्स ने पाखंडी बाबाओं के कंधे पर बंदूक रखकर हिन्दुओं की श्रद्धा का मजाक बनाया है। तुषार अनिरुद्ध रॉय चौधरी की आगामी फिल्म लॉस्ट भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में वह क्राइम रिपोर्टर का रोल करेंगी। फिल्म में नील भूपलम और पिया बाजपेयी भी शामिल हैं। इसका निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रही है। इस थ्रिलर फिल्म के लेखक हैं श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह। अनिरुद्ध ने इससे पहले मिनी सीरीज फॉरबिडन लव का निर्देशन किया था।