Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव की एएसपी ने की समीक्षा

महोबा । उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर कोतवाली और थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए जाते है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर हो सके। इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम द्वारा थाना श्रीनगर का अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसके अन्तर्गत थाना स्थानीय के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव व आगंतुक रजिस्टर, कोविड-19 हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क को देखा गया एवं मालखाने के माल रजिस्टर व माल मुकदमाती के रख-रखाव का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों, शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की गयी तथा थाना परिसर के भोजनालय, हवालात, बैरिकों की साफ-सफाई आदि को देखा गया तथा प्राप्त कमियों के संबंध में सुधार हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ संवाद स्थापित किया गया जिसके अन्तर्गत उनकी समस्याओं आदि के बारे में जानने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सहित थाना श्रीनगर में नियुक्त अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर कोतवाली और थानों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए जाते है। जिससे जिले में कानून व्यवस्था बेहतर हो सके।

Related Articles

Back to top button