Main Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेशबड़ी खबर

उसरगांव में शराब ठेका हटवाये जाने की ग्रामीणो ने उठाई मांग

उरई । शासन की मंशानुरूप रिहायसी बस्ती, धार्मिक स्थल तथा विद्यालय के पास शराब ठेका खुलने की मनाही है। इसके बाद भी ग्राम उसरगांव में सभी नियमों को ताक पर रखकर अनुज्ञापी द्वारा अवैध रूप से बीच बस्ती में शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण गांव की बहिन बेटियों के साथ आमजन तथा विद्यालय पढने आने जाने वाले छात्रा छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड रही है। जिसको देखते हुए गा्रम प्रधान ममता देवी ने सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र सौपते हुए गांव के अन्दर से शराब का ठेका हटवाने की मांग की है। विकासखण्ड कदौरा के ग्राम उसरगांव में संचालित हो रही शराब की दुकान को हटवाने के लिए ग्राम प्रधान ने तमाम ग्रामीणों क साथ मिलकर सिटी मजिस्ट्रेट को एक शिकायती पत्र सौपते हुए बताया कि ग्राम उसरगांव में बस्ती के अन्दर शराब का ठेका खुला है। उक्त शराब ठेके के 100 मीटर पास जू0हा0 स्कूल विद्यालय स्थित है। जिसमें लडके लडकियां शिक्षा ग्रहण करने के लिए दैनिक रूप से आते जाते है। उक्त शराब के ठेके पर हमेशा अराजक किस्म के लोगों का जमावडा लगा रहता है जो शराब पीकर वस्ती में रह रहे लोगों और विद्यालय जाने वाले छात्र छात्राओं को गालियां देने के साथ अभद्रता भी करते है एवं आए दिन लोगों के साथ मारपीट करते रहते है। तबकि शासन की मंशा के अनुरूप शराब का ठेका बस्ती व विद्यालय से मानक दूरी पर होना चाहिए लेकिन उक्त मानक का पालन न करते हुए अनुज्ञापी द्वारा अवैध रूप से बस्ती व विद्यालय के पास शराब ठेका का संचालन किया जा रहा है। उक्त शराब ठेका के कारण बस्ती के लोगांे व विद्यालय के छात्रों के साथ किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है। यदि समय रहते उक्त समस्या का निराकरण न किया गया तो 26 मार्च 2022 के उपरान्त ग्राम के लोग उक्त शराब ठेके की बस्ती के अन्दर संचालित दुकान को बस्ती व विद्यालय से दूर स्थानान्तरित किये जाने के लिए आन्दोलित होगें। इस दौरान लोवेन्द्र भदौरिया, मुनेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र, संतोष वर्मा, उमाशंकर, संतोष कुशवाहा, अख्तर अहमद, ममता देवी आदि लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button