एसडीएम स्वाति शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण,संचालकों में मच गया हड़कंप
हरदोई । उप जिलाधिकारी सवायजपुर स्वाति शुक्ला ने हरपालपुर कस्बे के ज्ञानस्थली इंटर कॉलेज, विजय शंकर इंटर कॉलेज, राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज में पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रो में बिजली की समुचित व्यवस्था न होने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये।हरपालपुर कस्बे के तीन परीक्षा केंद्रों पर हो रही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की चल रही परीक्षा को लेकर गुरुवार को उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला ने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से परीक्षा की हकीकत परखी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को शासन की मंसानूरुप नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए । केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। अगर किसी भी केंद्र पर शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।