Main Slideउत्तर प्रदेशदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा को बनाया गया राज्यमंत्री

बाराबंकी । उत्तर प्रदेश में योगी के नेतृत्व में  बन रही सरकार के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में जिले के भी एक युवा  तरार विधायक का नाम राज्य  मंत्री पद में शामिल होना तय मानते हुए जनपद वासियों में खुशी कि लहर दौड़ गयी। जिले के दरियाबाद के विधायक सतीश चंद शर्मा  को मुख्य मंत्री आवास  बुलाये जाने पर  यह तय माना जा रहा है कि सतीश चंद शर्मा मंत्री बनेगे।  उल्लेखनीय है कि 2017 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी उस समय जिले में छह विधानसभा में से पांच विधानसभा से भाजपा के विधायक जीत कर विधानसभा पहुंचे थे लेकिन जनता की ओर से उठी तमाम मांग के बाद भी जिले से कोई भी विधायक  मंत्री नहीं बनाया गया था जो कि पिछली बार भी दरियाबाद से सतीश चंद शर्मा ने कद्दावर सपा नेता व राजा दरियाबाद को लगभग 50000 वोटों से हराया था। लेकिन अबकी बार 2022 के चुनाव में जहां जिले की 6 विधानसभा सीटों में से 3 पर ही भाजपा के विधायक जीते हैं और जिले की सबसे बड़ी लीड लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप को विधायक सतीश शर्मा ने लगभग 30000 से अधिक  वोटों से हराया था इसलिए  अबकी बार  सतीश शर्मा को मंत्री बनाये जाने की मांग उठने लगी थी  सतीश शर्मा का नाम राज्य मंत्री वाली लिस्ट में देखे जाने पर इन्हें मंत्री बनाये जाने की जन चर्चाए जोरो  से चलने लगी । जिससे  लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी  कि जिले से भी एक तेज तर्रार युवा शक्ति  को राज्य  मंत्री बनाया जायेगा और   जिले का प्रतिनिधित्व भी इन्ही के हाथों में होगा ।

Related Articles

Back to top button