पटाखा फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट दो झुलसे हालत गंभीर
बाराबंकी । पटाखा फैक्ट्री मे भीषण विस्फोट 2 घायल गंभीर हालत मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत रामसनेहीघाट के अंतर्गत धरौली गांव के निकट शाकिर अली पुत्र आशीकली के नाम पटाखा फैक्ट्री चलाते है वही शुक्रवार की दोपहर बने गोलों को सुखने के लिए टिन पर रखे थे तभी अचानक गोले गिर गए आपस मे रगड़ लगने से विस्फोट हो गया वही आस पास खेतों मे भी आग लग गई काफी मशक्कत के बाद लोगों ने खेत एवं पटाखा फैक्ट्री पर लगी आग पर काबू पा सके वही आग बूझने के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची जबकि घटना स्थल से चंद्र कदमों पर ही फायर स्टेशन है पटाखा फैक्ट्री मे कारीगर का कार्य कर रहे शिवकुमार पुत्र रामकैलाश उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी धारूपुर एवं लाईसेंस धारक की बेटी आलफिसा पुत्री शाकिर उम्र लगभग 16 वर्ष जो पटाखा फैक्ट्री को घर से देखने आई थी तभी पहले से बने रखे गोले सूखने के लिए टिन पर रखे थे तभी अचानक से नीचे गिर गए और विस्फोट हो गया जिसमें शिवकुमार आलफिसा बुरी तरह झुलस गए आनन फानन मे इसकी सूचना आलाधिकारियों को दी गई मौके पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर भेजवाया गया जहां दोनों को गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया मौके पर प्रभारी निरीक्षक क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया।