हिण्डाल्को में स्वच्छता जागरुकता को लेकर निकाली गई रैली
सोनभद्र । हिण्डाल्को में एक बार फिर से साफ- सफाई के प्रति सभी को जागरुक करने के उद्देश्य से ट्रीट द ट्रैश मुहिम का आगाज किया गया। हिण्डाल्को स्टाफ क्लब में संस्थान के मुखिया एवं मुख्य अतिथि एन. नागेश तथा विशिष्ट अतिथि जसबीर सिंह, एन एन राय, जेपी नायक की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। हिण्डाल्को पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कॉलोनी परिसर की मोहल्ला कमेटी से जुड़ी बड़ी संख्यामें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करने, गीले, सूखे एवं हजार्डस कूड़े की पहचान कर उसके समुचित निपटान के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में लघु नाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें सभी कलाकारों ने बेहद रोचक प्रस्तुति के जरिये कूड़े के निपटान एवं साफ- सफाई को लेकर बेहद खूबसूरत संदेश दिया। तत्पश्चात श्री नागेश एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने झंडा दिखा कर जागरुकता रैली को रवाना किया। रैली में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर पूरे कॉलोनी परिसर में घूम-घूम कर जागरुकता नागे लगाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, मुकेश मित्तल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।