मिशन रोजगार के अन्तर्गत लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में 27 मार्च से पांच दिवसीय कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेले का आयोजन
लखनऊ । लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज में 27 मार्च 2022 से मिशन रोजगार के अन्तर्गत कैम्पस प्लेसमेन्ट/रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह रोजगार मेला 31 मार्च 2022 तक आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि इस रोजगार मेले में मिंडा ग्रुप आफ कम्पनीज, नोएडा गोतमबुद्धनगर के द्वारा आनलाईन (मोबाईल फोन काल/वाट्सएप्प वीडियो काल) माध्यम से घर बैठे इण्टरव्यू के द्वारा चयन किया जायेगा, अभ्यर्थियों को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ आने की आवश्यकता नही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस रोजगार मेले मे प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 21 से कम न हो और 27 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट रखी गयी है। तकनीकी योग्यता में राजकीय आईटीआई अथवा निजी आईटीआई से व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट ग्राइण्डर, ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल इंजन एवं मैकेनिक ट्रैक्टर उत्तीर्ण अभ्यर्थी आनलाईऩ इण्टरव्यू के माध्यम से प्रतिभाग करने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कैम्पस प्लेसमेन्ट की विस्तृत जानकारी के लिए प्लेसमेंन्ट सेल के दूरभाष नम्बर 0522-7118462 पर कार्यदिवस में प्रातः 09 बजे सायं 5 बजे तक वार्ता की जा सकती है।