तेजस्वी प्रकाश ने ठुकराया टी-सीरीज की फिल्म का प्रस्ताव?
मुंबई । बिग बॉस 15 की विजेता बनने के बाद अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की लोकप्रियता टीवी तक सीमित नहीं रही। वह देशभर में लोकप्रिय हो चुकी हैं। जहां एक तरफ वह अभिनेता करण कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं तेजस्वी अपनी पेशेवर जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। खबर है कि हाल ही में वक्त ना होने के चलते उन्होंने एक बड़ी फिल्म ठुकरा दी। रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी को हाल ही में एक फिल्म का प्रस्ताव मिला था। यह मौका उन्हें बॉलीवुड के बड़े प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज की तरफ से मिला था, लेकिन डेट्स ना होने की वजह से तेजस्वी ने फिल्म छोडऩे में गुरेज नहीं किया। एंटरटेनमेंट पोर्टल को टेलीविजन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म में तेजस्वी को एक शानदार किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन नागिन 6 से जुड़े कमिटमेंट के चलते उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। तेजस्वी ने भले ही अभी बॉलीवुड में कदम नहीं रखा, लेकिन मराठी सिनेमा में वह अपनी शुरुआत कर चुकी हैं। उन्हें फिल्मों में ब्रेक रोहित शेट्टी की एक मराठी फिल्म स्कूल कॉलेज एनी लाइफ से मिला है, जो कि थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। उनकी दूसरी फिल्म है मन कस्तूरी रे। ये दोनों फिल्में पहले ही रिलीज हो जातीं, लेकिन तेजस्वी चाहती थीं कि बिग बॉस से आने के बाद ही उनकी फिल्में दर्शकों के बीच आएं। टीवी जगत से कई अभिनेत्रियों ने फिल्मों का रुख किया है। मौनी रॉय, हिना खान, प्राची देसाई, अंकिता लोखंडे, राधिका मदान और मृणाल ठाकुर जैसी अभिनेत्रियां इस फेहरिस्त में शामिल हैं। टीवी अभिनेत्री माहिरा शर्मा पंजाबी सिनेमा से फिल्मों में अपना डेब्यू कर रही हैं। तेजस्वी ने स्वरागिनी, पहरेदार पिया की, कर्ण संगिनी, और सिलसिला बदलते रिश्तों का जैसे कई टीवी शोज किए। वह स्टंट पर आधारित शो खतरों के खिलाड़ी 10 का हिस्सा भी थीं, लेकिन जो शोहरत उन्हें बिग बॉस से मिली, वो किसी शो से नहीं मिली। बिग बॉस के दौरान ही तेजस्वी को एकता कपूर के हिट शो नागिन 6 का प्रस्ताव मिला। शो का हिस्सा बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।
बिग बॉस 15 के घर पर ही तेजस्वी और करण कुंद्रा की दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। अब चर्चा है कि वे जल्द ही सात फेरे लेंगे। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें करण अपने माता-पिता के साथ आधी रात को तेजस्वी के घर जाते दिखे। इसके बाद दोनों का रिश्ता पक्का होने की खबरें आने लगीं। सोशल मीडिया पर यह चर्चा जोरों पर है कि करण-तेजस्वी का रोका हो गया है।