करवा चौथ 2018 : कभी नही भूल पाएंगे यह करवा चौथ, स्मार्टफोन से अभी कर लें यह काम
![](https://www.abpbharat.com/wp-content/uploads/2018/10/downloadhjfg.jpg)
साल 2018 में करवा चौथ का पवन पर्व 27 अक्टूबर को यानी कि आज मनाया जाना हैं. इसी दिन संकष्टी गणेश चतुर्थी भी है जिस कारण इस साल का करवा चौथ और भी शुभ माना जा रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन तीन अद्भुत योग बन रहे हैं, लेकिन यदि आप पहली बार करवा चौथ कर रही हैं और आपको अगर करवा चौथ से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए, तो स्मार्टफोन के सहायता से भी आप इसे पूरा कर सकती हैं.
1.करवा चौथ व्रत कथा : ऐप ‘करवा चौथ व्रत कथा’ एक अच्छा एंड्रॉयड ऐप है, जो इस त्योहार के बारे में विभिन्न रोचक जानकारियां आपको आसानी से उपलब्ध कराएगा. इस ऐप पर करवा चौथ से जुड़ी पूरी कहानी आपको मिल जाएगी. यहां आप करवा चौथ का इतिहास अच्छे से जान जाएगी.
2.करवा चौथ फोटो फ्रेम्स : अब बात करते हैं इस ऐप की. इस app के द्वारा आप किसी भी फोटो पर करवा चौथ ग्रीटिंग एसएमएस/संदेश लगा सकते हैं. जिससे कि आपका करवा चौथ काफी खास हो जाएगा. ‘करवा चौथ फोटो फ्रेम्स’ ऐप को गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड करें और अपने जीवनसाथी के साथ अच्छी-अच्छी तस्वीरें लें.
3.संपूर्ण आरती संग्रह : अंत में आरती. इस ऐप को आप ऑफलाइन भी प्रयोग कर सकते हैं. बता दें कि इस ऐप पर समस्त देवी-देवताओं की आरतियों को सुना एवं पढ़ा जा सकता है. यह वकाईए एक शानदार app हैं.