Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश

अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश

बाराबंकी । पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 04 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 730 ग्राम अवैध मादक पदार्थ करीब 08 लाख रूपये और अन्य देशों की मुद्राये तथा चेकबुक सहित 06 अदद मोबाइल फोन आदि बरामद कर पाने मे सफलता हासिल की।जिसके चलते पुलिस कप्तान अनुराग वत्स की जागरुक जगह जगह सराहना कर रहे है।मालूम हो कि  अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक की ओर से चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रामनगर पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस की टीम ने संयुक्त रुप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। चौकाघाट, रेलवे क्रासिंग ग्राम गनेशपुर से 04 शातिर मादक पदार्थ तस्कर  विजय विक्रम शाह पुत्र रामबहादुर शाह जगतकुमारी शाह पत्नी विजय विक्रम शाह निवासीगण लेखगाऊ वार्ड सं0 1 जनपद सुर्खेत नेपाल अरमान पुत्र हनीफ तुफैल पुत्र नसीर निवासी गण लैन थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगणो के कब्जे से 6 अदद मोबाइल फोन नेपाल सरकार द्वारा जारी दो अदद पहचान पत्र एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड बैंक ऑफ काठमांडू एक अदद चेक बुक व एक अदद एटीएम कार्ड नेपाल एसबीआई बैंक 730 ग्राम स्मैक 21254 रुपये नेपाली करेंसी 100 रुपये दिरहम का एक नोट 4 अदद एटीएम कार्ड व एक आधार कार्ड एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू एक अदद मोटर साइकिल अपाचे UP 41 AF 7845 व स्मैक बेचने से प्राप्त 795 190/ रुपये नगद बरामद कर लिया। उक्त सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 194/2022 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सद्दाम की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर प्रयास किया जा रहा है।अभियुक्तगणो से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि अभियुक्त विजय विक्रम शाह व उसकी पत्नी जगत कुमारी शाह पूर्व में बाराबंकी के निवासी अभियुक्त अरमान तुफैल व सद्दाम से मादक पदार्थ खरीदकर नेपाल ले जाकर सप्लाई करते थे। नेपाल के बागमती जेल में बन्द बाराबंकी निवासी मादक पदार्थ तस्कर शब्बीर व कमल शाही(नेपाल) द्वारा जेल से ही गिरफ्तार अभियुक्तगण की आपस में मेल-मिलाप कराकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कराने का कार्य कराया जा रहा था।पुलिस एंव स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम मे अन्तर राष्ट्रीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वालो मे निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय प्रभारी उपनिरीक्षक विजय बहादुर पाण्डेय प्रभारी सर्विलांस सेल थाना रामनगर के प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा व उ0नि0 रणजीत सिंह यादव उ0नि0  विशुन कुमार शर्मा उ0नि0 संदीप दुबे उ.नि.देवेन्द्र कुमार मिश्रा का0 सोनू यादव का0 विशाल कुमार कांग्द्विवेदी का0 जीऊत यादव का0 रजत निरुपण म0का0 नीलम सिंह थाना रामनगर जनपद बाराबंकी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button