Main Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देशप्रदेश
पावर ऑफिसर एसोसिएशन ने नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री को दी बधाई 
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री व तमाम मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद भाजपा नेताओं,
कार्यकर्ताओं तथा सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों का नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो चुका हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमेन्द्र मोहन प्रभाकर उपाध्यक्ष, अनिल कुमार महासचिव , आरपी केन सचिव, अजय कुमार अतिरिक्त महासचिव एवं रामबरन संगठन सचिव मौजूद रहे।