डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक ने आई.वी.एफ. सेंटर का किया उद्घाटन
आई.वी.एफ. सेंटर का लखनऊ के लिए बेहतर परिणाम होंगे
प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है
कोई भी मरीज बिना इलाज के अस्पताल से वापस ना जाए ऐसी व्यवस्था सरकार कर रही है
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री ब्रजेश पाठक ने आज पार्क रोड स्थित ड्रोसिया टॉवर, लखनऊ में आयोजित सीड्स ऑफ इनोसेंस-आई०वी०एफ० एवं जेनेटिक क्लीनिक का शुभारंभ किया एवं संस्थान के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सर्जरी से लेकर आईवीएफ, आईसीएफ जैसी विभिन्न सुविधाएं यहां मिलेंगी।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आईवीएफ सेंटर का लखनऊ के लिए बेहतर परिणाम होंगे। दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में मिलने वाली सुविधाएं लखनऊ में भी मिलेंगी। उन्होंने संस्थान से अपील की कि यहां पर मिलने वाली सुविधाएं सस्ती हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमारी सरकार काम कर रही है। मरीज और पीड़ित को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोई भी मरीज बिना इलाज के अस्पताल से वापस ना जाए ऐसी व्यवस्था सरकार कर रही है।उन्होंने सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों से अपील की कि मरीजों की सेवा भाव से उपचार करें।लोगो को उत्तम स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करना वर्तमान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। सरकार हर संभव सहायता के लिए तैयार है।