LIVE TVउत्तर प्रदेशखबर 50दिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबड़ी खबर

आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आकांक्षात्मक जनपद श्रावस्ती ने स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज आकांक्षात्मक जनपद श्रावस्ती से स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया। । जनपद के संविलियन विद्यालय जयचंदपुर कटघरा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम लगभग 02 वर्ष के बाद कोरोना जैसी महामारी पर एक प्रकार से प्रभावी अंकुश लगाने के बाद पुनः स्कूल चलो अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। सभी को शिक्षा की आधारभूत इकाई बेसिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे बच्चे कोरोना कालखण्ड के दौरान विगत 02 वर्षों से स्कूल नहीं जा पाए। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा तय किया गया है कि स्कूल चलो अभियान के माध्यम से प्रत्येक बच्चे एवं परिवार को स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाए, ताकि कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित न हो पाए। उन्होंने कहा शिक्षा ही प्रत्येक नागरिक को एक सही दिशा दे सकती है। शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की आधारशिला खड़ी कर सकती है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति सक्षम होगा तो समाज सक्षम होगा। समाज सक्षम होगा तो राष्ट्र स्वयं ही सशक्त होता हुआ दिखायी देगा। राष्ट्र को आधारभूत रूप से सक्षम होने के लिए जिस प्रयास की सर्वाधिक आवश्यकता होती है, वह यह है कि देश के प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करें। प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बनता है कि वह अपने देश को दुनिया की एक ताकत बनाने के लिए प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करने में सहयोग करे। शिक्षित करने के लिए आवश्यक है कि हम उसे स्कूल भेजें, स्कूल लेकर आएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षा एक मात्र साधन है, जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन का कारक बन सकती है। 

 

Related Articles

Back to top button